कानून व्यवस्था को नियंत्रित रखने में पंजाब सरकार पूरी तरह फेल : तीक्ष्ण सूद

    0
    135

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में पंजाब में कानून व्यवस्था की नियंत्रण से बाहर हो चुकी स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा हैं कि आए दिन लूट, चोरियां व डकैतियों की घटनाएं पंजाब में घट रही हैं तथा लोगों को अपनी जान व माल की सुरक्षा की चिंता बनी हुई हैं। हाल ही में पटियाला के पतड़ा तथा तरनतारन में फायरिंग से कीमती जानें चली गई तथा कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए, परंतु पुलिस तंत्र ऐसी घटनाओं में रोक लगाने में पूरी तरह असमर्थ साबित हुआ। बाकी अन्य प्रकरणों में सत्ताधारिओं के दबाव के अंतर्गत पुलिस कार्रवाई करने में भी बेबस नजर आती हैं। सूद ने कहा कि नशों के स्मगलर तथा माइनिंग माफिया राजनीतिक संरक्षण में दनदना कर अपने कामों में जुटे हैं, परंतु पुलिस कोरोना शर्तों की बीमारी व बेरोजगारी से बुरी तरह पीड़ित जनता को बेवजह तंग कर रही हैं।

    सूद ने कहा कि बहुत सी हत्याओं तथा लूट के मामले सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं, परंतु दोषी अभी तक लंबे समय से पुलिस की पकड़ से परे हैं। अगर कोई गरीब आदमी अपनी स्कूटी पर मास्क लगाकर निकलता हैं तो भी किसी ना किसी बहाने उसका चालान जबरदस्ती काट दिया जाता हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से चालान काटने की जबरदस्ती घटनाएं तेजी से सामने आ रहे हैं जब कोई व्यक्ति पुलिस अधिकारियों से प्रश्न करता हैं कि उसक बाहन के दस्तावेज में कोई कमी नहीं हैं, उसने कोई अन्य अपराध भी नहीं किया हैं तो उसे जवाब मिलता हैं कि ऊपर से भारी सख्ती से चालानों का कोटा पूरा करने के आर्डर हैं। ऐसे में सधारण गरीब नागरिक कानून अव्यवस्था की दोहरी मार झेल रहा हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here