कम्यूनिटी सेंटर ठेके पर देने के विरोध में भाजपा का जबरदस्त प्रदर्शन व धरना

    0
    124

    होशियारपुर, (रविंदर) : सर्विस क्लब के निकट नवनिर्मित कम्युनिटी सेंटर शुरू से विवादों के घेरे में है। पहले शहर के प्रमुख लोगों ने इसे गैरजरूरी बताया तथा शहर की बेशकीमती भूमि जिस पर 100 साल से अधिक के 80 वृक्ष लगे थे को काटने के विरोध में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। मंत्री अरोड़ा शुरू से ही कह रहे थे कि इस की बुकिंग 1100-5100 के हिसाब से की जाएगी। परंतु निर्माण मुकम्मल होने के बाद चुपके से बोली करवा कर मंत्री के चहेते ठेकेदार को ठेके पर चलाने के लिए दे दिया गया हैं। जबकि गौतम नगर में बने कम्युनिटी सेंटर समेत अन्य सभी कम्युनिटी सेंटर सोसाइटी या पंचायतों आदि के जरिए चलाए जाते हैं। प्रति प्रोग्राम ₹25000 तथा जीएसटी व अन्य खर्चे बसूलने का भी ठेकेदार को अधिकार दे दिया गया हैं। इसके विरोध में भाजपा अध्यक्ष निपुण शर्मा के नेतृत्व में तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद की देखरेख में आज सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध करने के लिए काले झंडे लेकर जबरदस्त प्रदर्शन व धरना लगाया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस की धक्केशाही से जिला प्रधान निपुण शर्मा, पच्छमी मंडल महामंत्री संजू अरोड़ा, कोट फतूही मंडल अध्यक्ष तरुण अरोड़ा व युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहिंदर पाल सैनी (राजा) आदि के गंभीर चोटें लगी। जिन्हें अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उद्योग मंत्री अरोड़ा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

    तीक्ष्ण सूद ने कहा कि काग्रेस की भ्रष्ट सरकार का भ्रष्ट चेहरा उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा उद्योग विभाग से जमीनों के बड़े-बड़े घोटाले में पहले ही फंसे हैं, परंतु इस कम्युनिटी सेंटर को अपने चहेते ठेकेदार को देकर उनके द्वारा इस कम्युनिटी सेंटर को चलाने की योजना बना कर देना दुर्भाग्यपूर्ण तथा गरीब विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि गौतम नगर में बने कम्यूनिटी सेंटर में गरीबों को कई रहते दी जाती हैं, परंतु यहां गरीबों को ठेकेदार द्वारा नोचे जाने के लिए छोड़ दिया गया हैं, जो अपने पैसे पूरे करने के लिए मनमाने ढंग से गरीबों का खून चूसेगा। क्योंकि ठेकेदार को मनमानी करने के लिए खुला छोड़ दिया हैं। उन्होंने कहा हैं कि जब तक ठेकेदारी खत्म करके कम्युनिटी सेंटर चलाने के लिए बिना लाभ-हानि के फार्मूले से सोसाइटी द्वारा इसे चलाने की प्रक्रिया शुरू नहीं नहीं की जाती तब तक भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा।

    इस मौके पर जिला महामंत्री विनोद परमार, मीनू सेठी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया (बिट्टू), विजय पठानिया, रमन घई, नीति तलवाड़, राकेश सूद, अर्चना जैन, बिंदु सूद, हेमलता विग, उमेश जैन, दिलबाग राय, सुनीता, पल्लवी, रजनी, प्रिया, जिंदु सैनी, अश्वनी गैंद, राजा सैनी, बब्बा हांडा, संजू अरोड़ा, अशोक कुमार शोकी, हरमेश लाल, जसवीर सिंह शामचुरासी, विवेक शर्मा, अश्वनी पठानिया, अनिल हंस, सुखबीर सिंह, तरुण अरोड़ा, चिंटू हंस, हरदीप लौंगिया, दर्शन सिंह, गोविंदराम, राजनारायण, विश्वनाथ, राजा पुरहीरा, राजन बांसल, पाल सिंह, जोगिंदर सिंह, राजिंदर छोटू, करन कपूर, रजत शर्मा, कर्मवीर बाली, यशपाल शर्मा, पंडित ओंकार नाथ शर्मा, पूजा सभरवाल भी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here