एनटीटी कर छात्र बना सकतें हैं बेहतरीन भविष्य : चोपड़ा

    0
    149

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    इस वर्ष एनटीटी (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग) और डी.पी.एस.ई (डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन) में छात्रों का बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा हैं। सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ. अलका गुप्ता ने बताया कि कॉलेज के अकादमिक परिणामों तथा प्लेसमेंट को देखते हुए इस वर्ष भी छात्र ऑनलाइन और कॉलेज आकर एडमिशंस करवा रहे हैं।

    डॉ. गुप्ता ने बताया कि बारहवीं पास छात्रों को जानकर ख़ुशी होगी कि सरकार की नई शिक्षा निति के अधीन जो छात्र नर्सरी टीचर ट्रेनिंग में दाखिला लेना चाहते हैं, वह अपना कोर्स पूरा कर सरकारी और एफिलिएटेड स्कूलों में जॉब कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि +2 में 50 प्रतिशत अंकों के साथ छात्र इन कोर्सों में दाखिला ले सकते हैं।

    चोपड़ा ने कहा कि बारहवीं कक्षा के बाद अध्यापक के रूप में कैरियर बनाने के इच्क्षुक छात्रों के लिए नर्सरी टीचर ट्रेनिंग एक आसान और सरल रास्ता है। इसके इलावा कॉलेज द्वारा बी.एड, डी.एल.एड (ईटीटी), बी.पी.एड, डी.पी.एड (सी.पी.एड) आदि कोर्स भी करवाए जा रहे हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here