आधुनिक केंन्द्र में विश्व वातावरण दिवस मनाया गया

    0
    123

    होशियारपुर(रुपिंदर )। मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत ज्योति बाला मट्टू, एस.डी.एम. दसूहा के दिशानिर्देशों अधीन डा. रघुवीर सिंह, सीनियर मैडिकल अधिकारी आधुनिक सेहत केंद्र मंड भंण्डेर की योग्य अगुवाई में 5 जून को आधुनिक केंन्द्र में विश्व वातावरण दिवस मनाया गया । इस मौके पर डा. अभितोज सिंह ने बताया कि जीवन में तीन चीजें बहुत जरूरी हैं। जैसे कि साफ और शुद्ध हवा, पीने योग्य पानी, तथा संतुलित भोजन। उन्होंने कहा कि इन तीन चीजों के लिए वह वृक्षों पर निर्भर करते हैं। उन्होंने कहा कि मानवीय जीवन को बचाने के लिए जरूरी है कि अधिक-से अधिक वृक्ष लगाए जाएं। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से अपील की कि वह एक-एक पौधा जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि केवल न उसे लगाएं बल्कि उसकी देखभाल भी करें। राजीव कुमार बी.ई.ई. ने मिशन तंदरुस्त पंजाब बरे जानकारी देते हुए बताया। उन्होंने कहा कि जंगलों व जंगली जीव मनुष्य जीवन के लिए बहुत जरूरी है। हम सभी को इनकी सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्षों को नाजायज रूप से काटना व आग से बचाना हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर पी.ऐच.सी मंड भंडेर में विभिन्न प्रकार के बूटे लगाएं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here