अपराजिता जोशी ने चिल्ड्रन होम, स्पेशल होम व आब्र्जवेशन होम का किया दौरा

    0
    150

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी की ओर से चिल्ड्रन होम, स्पेशल होम व आबर्जवेशन होम का दौरा किया गया हैं। सबसे पहले उन्होंने चिल्ड्रन होम में बच्चों को वातावरण को साफ रखने व अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को आज कल दिनों दिन बढ़ रहे प्रदूषण से बचाव करना व स्वास्थ्य पक्ष से तंदुरुस्त रहने का भी संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने सरबत का भला एन.जी.ओ के सहयोग से चिल्ड्रन होम में बच्चों को किन्नू, अमरुद व मौसम्मी के पौधे भी लगवाए व पेड़ों द्वारा वातावरण को शुद्ध करने के महत्व के बारे में बच्चों को परिचित करवाया। इसके अलावा चिल्ड्रन होम में रह रहे बच्चों के चैकअप करने वाले डाक्टर से बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट ली व चिल्ड्रन होम की साफ सफाई का मुआयना भी किया। उन्होंने बच्चों को कोविड-19 महांमारी की रोकथाम के लिए दो गज की दूरी बनाकर रखने, मास्क से अच्छी तरह मुंह का ढका व साबुन से समय पर हाथ धोने के लिए कहा।

    सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने इसके बाद स्पेशल होम व आब्र्जवेशन होम होशियारपुर का दौरा किया व वहां रह रहे इनमेट्ज की मुश्किलों के बारे में जाना। इंस्पेक्शन के दौरान सुपरिटेंडेंट स्पेशल होम की ओर से 21 वर्ष का नौजवान जो कि मूक-बधिर हैं व पाकिस्तान का रहने वाला हैं के बारे में बताया। उन्होंने तुरंत स्पेशल होम के अधिकारी को संबंधित दस्तावेज जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के कार्यालय को भेजने के बारे में दिशा निर्देश दिए ताकि उच्च अधिकारियों से संबंधित नौजवान की घर वापसी के बारे में अगली कार्रवाई की जा सके। इस दौरान उन्होंने सुमन बाला, आज्ञापाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह भी मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here