नीलकमल परमार / जनगाथा / होशियारपुर / शनिवार को शहर के मोहल्ला न्यू बसंत नगर में बेटी के साथ छेड़छाड़ पर इंसाफ की लड़ाई लड़ने से बौखलाए रिश्तेदार ने घर में घुसकर महिला व उसके बेटे की हत्या कर दी। चाकू से हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस सारे घटना में बड़े शर्म की बात यह रही की कि छेड़छाड़ की शिकायत मिलने के एक साल बाद भी पुलिस ने पर्चा दर्ज नहीं किया और शिकायतकर्ता के घर के दो सदस्यों को हमेशा के लिए खोना पड़ा । घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एसएसपी जे. इलनचेलियन, डीएसपी सिटी सुखविंदर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पर गुस्साए परिवार ने पुलिस को खूब खरीखोटी भी सुनाई। चश्मदीद गवाह दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली हिना शर्मा ने बताया कि साढ़े चार बजे वह, उसकी मां सीमा रानी (47) भाई हर्ष शर्मा और दादी कांता देवी घर में थे। इतने में लवप्रीत उर्फ चीनू पुत्र रुप लाल घर के अंदर दाखिल हो गया। उसके हाथ में बड़ा सा चाकू था। चीनू नशे में पूरी तरह से टुन था। आते ही सामने खड़े उसके भाई के पेट पर हथियार से हमला कर दिया। हिना ने बताया के वह जोर से चिल्लाते हुए घर के अंदर चली गई और अंदर से दरवाजा बंद करके अपने पिता रजिन्द्र शर्मा को मोबाइल फोन से सूचित किया। हर्ष की चीख सुनकर मां सीमा उसे बचाने के लिए गई तो चीनू ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। बेटी के फोन पर राजिंद्र शर्मा घर में पहुंचे तो सीमा व हर्ष खून से लथपथ पड़े थे। सरकारी अस्पताल होशियारपुर में लाने पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों के पेट पर चाकू से कई वार किए थे।
क्या है मामला- हिना शर्मा ने बताया कि वह दसवीं कक्षा की छात्रा है। वह सरकारी सीनीयर सैकेंडरी स्कूल फतेहगढ़ में पढ़ती है। उसके पिता के रिश्ते
में एक मामी प्रेम लता है। प्रेम लता का बेटा लवप्रीत उर्फ चीनू अक्सर घर आकर उसे परेशान करता रहता था। एक दिन लवप्रीत ने घर के अंदर ही उसके साथ
छेड़खानी की तो उसने पिता को सारी बात बताई। इसकी शिकायत पुलिस को की गई। पर पुलिस शिकायत पर कारवाई करने की बजाय राजीनामा के लिए दबाव बनाने लगी। यहां तक की कि प्रेम लता ने उसे पिता को झूठा फंसाने की खातिर शिकायत कर दी। जांच के नाम पर पुलिस मामले को लटकाती रही। पर्चा न दर्ज न होने पर मीडिया के समक्ष जब मामला उठाया गया तो नाराज होकर पुलिस के कुछ लोग फोन पर धमकियां देने लगे और कहने लगे के राजीनामा कर लो नहीं तो अच्छा नही होगा।
–
पीड़ित परिवार के रिश्तेदार हैं कातिल
पता चला कि कातिल लवप्रीत उर्फ चीनू, सीमा के पति राजिन्द्र शर्मा के मामा का लड़का है। राजिन्द्र शर्मा के मामा ने दूसरी शादी की है। लवप्रीत
दूसरी पत्नी प्रेम लता का लड़का था। लवप्रीत हिना को पहले भी स्कूल जाती को परेशान करता था। बेटी से छेड़छाड़ से दुखी राजिंद्र ने पुलिस को
शिकायत की थी। पुलिस जांच को लटका रही थी और लवप्रीत धमकियां दे रहा था कि वह सारे परिवार को देख लेगा।