होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स )किसी भी शहर की सुंदरता का अंदाजा वहां बने पार्कों से लगाया जा सकता है, इसी लिए होशियारपुर के पार्कों को भी खुबसूरत बनाकर वहां हर बुनियादी सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। यह विचार उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने डेवलेपमेंट एंड वैलफेयर कमेटी संत हरचंद सिंह लौंगोवाल नगर स्कीम नंबर 11 के पदाधिकारियों को पार्क की बाउंडरी वॉल पर ग्रिल लगाने के लिए दो लाख रु पए का चैक सौंपते हुए रखे। उन्होंने कहा कि शहर के सभी पार्कों में लोगों को स्वस्थ माहौल देने के लिए आउटडोर जिम भी लगाए जा रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने इस दौरान इलाका वासियों को संबोधित करते हुए कहा पंजाब सरकार लोगों को प्रदेश में एक अच्छा माहौल देने के लिए स्वच्छ व स्वस्थ समाज का निर्माण करने के लिए प्रयत्नशील है और इसके लिए किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार गांवों व शहरों का सर्वांगीण विकास करवा रही है।
कैबिनेट मंत्री श्री अरोड़ा ने कहा कि लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही अलग-अलग योजाओं के बारे में जानकारी होनी बहुत जरु री है, क्योंकि जानकारी से ही इन योजनाओं का फायदा उठाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि योज्य व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार ने महात्मा गांधी सरबत विकास योजना शुरु की है, इस योजना का उद्देश्य उन योज्य व्यक्तियों को लाभ देना है, जिनको अभी तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन की ओर से हर माह अलग-अलग स्थानों पर कैंप भी लगाए जा रहे हैं, ताकि मौके पर ही संबंधित योज्य व्यक्तियों को संबंधित योजना का लाभ दिया जा सके। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यदि किसी योज्य व्यक्ति को अभी तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है, तो वह महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के अंतर्गत लगाए जा रहे कैंपों का जरु र लाभ लें।
इस अवसर पर पार्षद सुंिरंदर पाल सिद्धू, श्री बलजीत सिंह, श्री दलजीत सिंह भट्टी, श्री मनमिंदर सिंह, श्री हरमनजीत सिंह, श्री सुरिंदर सैनी, श्री दविंदर कुमार, श्री कमान सिंह, श्रीमती सुरजन कौर, श्रीमती हरविंदर कौर, श्रीमती दर्शनजीत कौर, श्रीमती मंजीत कौर, श्रीमती पूनम कहोल के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।