होशियारपुर(रुपिंदर ) ओपन नेशनल संयुक्त भारतीय खेल फाउंडेशन की ओर से 6वीं तीन दिवसीय 9 से 11 जून तक नेशनल चैंपियनशिप 2019 अंडर-17 इंदू श्री आर्गेनाइजेशन की अगवाई में गोवा में आयोजित की गई। इस दौरान होशियारपुर प्रह्लाद नगर, वार्ड न. 35 निवासी कार्तिक गौतम ने 63-66 भार वर्ग में प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के दौरान होशियारपुर के कार्तिक ने तमिलनाडू को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। कार्तिक ने अपनी इस सफलता से प्रदेश, शहर व अपने माता पिता के साथ-साथ अपने कोच हरजंग सिंह का नाम रोशन किया है। इस दौरान कार्तिक ने बताया कि उसकी इस उपलब्धि के लिए उसके मार्गदर्शक बाक्सर आशू गुज्जर, बाक्सर विक्की, बाक्सर लक्की, बाक्सर करन ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कार्तिक ने बताया कि समय-समय पर उसके मार्गदर्शकों द्वारा उसे आगे का मार्ग दिखाने के लिए प्रशस्त किया गया है। इस दौरान गोवा से वापिस लौटे स्वर्ण पदक विजेता कार्तिक को कांग्रेस प्रधान सुरिंदर कुमार बीटन ने विशेष तौर से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कार्तिक जैसे मेहनती खिलाडिय़ों के कारण ही दूसरे खिलाडिय़ों तथा बच्चों को खेलों में रूचि बढ़ाने की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने कार्तिक को आगे भी इसी प्रकार उमदा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उषा रानी, जोगिंदर छावला, मंहगा राम, रविंदर (बिंदा), संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।