जनगाथा / बटाला/कलानौर / थाना कलानौर की पुलिस द्वारा एक मोटरसाइकिल सवार नौजवान को 400 मिलीग्राम हैरोइन सहित काबू कर केस दर्ज किया है।
एस.एच.ओ. निर्मल सिंह ने बताया कि एस.आई. जगीर सिंह पुलिस पार्टी सहित दाना मंडी कलानौर के निकट गश्त कर रहे थे कि शक पडऩे पर एक मोटरसाइकिल सवार नौजवान की तलाशी ली गई तो उससे 400 मिलीग्राम हैरोइन 3 पुडिय़ों में बरामद हुई है। आरोपी की पहचान हरनेकप्रीत सिंह निवासी कलानौर के रूप में हुई है।