पंजाब। हुसैनीवाला बॉर्डर पर रिट्रीट करते समय भारत आर पाकिस्तान के जवानों के बीच हाथापाई की खबरें आ रही हैं। यहां पर हर रोज की तरह रिट्रीट सेरेमनी चल रही थी, तभी भारत-पाक के जवान एक-दूसरे से टकरा गए, जिसके बाद दोनों की आपस में हाथापाई शुरू हो गई।
हुसैनीवाला बॉर्डर पर करना पड़ा बीच-बचाव
हुसैनीवाला बॉर्डर पर रिट्रीट करते समय दोनों देशों के जवानों को अलग करने के लिए बाकी जवानों को बीच-बचाव करना पड़ा। वीडियो 9 जून का है। वहां मौजूद किसी प्रत्यक्षदर्शी ने घटना का वीडियो बना लिया जो तेजी से वायरल हो रहा है।
अक्सर बॉडी लैंग्वेज से दिखाते हैं गुस्सा
रिट्रीट सेरेमनी के दौरान अक्सर दोनों देशों के जवान एक-दूसरे पर परस्पर बॉडी लेंग्वेज से गुस्सा करते हैं, लेकिन कभी आपस में सीधे लड़ने की नौबत नहीं आती। आपस में मारापीट होते देख कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। झगड़ा बढ़ता देख दोनों देशों के ऑफिसर दौड़ के इनके पास पहुंचे और फिर दोनों जवानों को दूर कराया।