होशियारपुर (विकास सूद ) शहर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान हिज एक्सीलेंट इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल, नॉन-मेडिकल, कॉमर्स द्वारा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन नंबर लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
कॉमर्स विंग की छात्रा अंजलि ने इंस्टीट्यूट में पहला स्थान हासिल किया एवं रितिका कपूर दूसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर हिज एक्सीलेंट इंस्टीट्यूट द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को आज विशेष रूप से आयोजित कार्यक्रम के दौरान इंस्टीट्यूट में बुलाया गया था। डॉ आशीष सरीन ने जानकारी देते हुए बताया की इस बार उनकी इंस्टीट्यूट के परिणाम बहुत शानदार रहे हैं।
बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मेडिकल और नॉन मेडिकल के साथ साथ कॉमर्स विषय में भी इनकी पहचान बनाई है।