होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स )। मोहल्ला हरी नगर निवासी सत्यपाल शर्मा की धर्मपत्नी किरन बाला का गत 7 नवंबर को देहांत हो गया था। जिनकी रस्म पगड़ी 17 नवंबर दिन रविवार को दोपहर 2 से 3 बजे तक पंचमुखी शिव मंदिर शिमला पहाड़ी, माल रोड़, होशियारपुर में संपन्न होगी।