जनगाथा/चंडीगढ़ / केंद्रीय फूड प्रोसैसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने वीरवार को कैनेडियन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को टोरंटो-अमृतसर एयर कैनेडा उड़ान शुरू करने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने कैनेडियन सरकार को श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ मिलकर संयुक्त रूप से मनाने का सुझाव दिया है। नई दिल्ली में भारत-कनाडा बिजनैस सैशन दौरान ये सुझाव हरसिमरत कौर ने कैनेडियन प्रधानमंत्री को दिए। इससे पहले हरसिमरत कौर बादल ने कैनेडियन कंपनियों को भारत के फूड प्रोसैसिंग सैक्टर में निवेश करने का निमंत्रण दिया।