जनगाथा /मोगा / जिला स्वास्थ्य विभाग ड्रग ब्रांच के ड्रग इंस्पैक्टरों की टीम ने मंगलवार को गुप्त शिकायत के आधार पर स्थानीय बस्ती गोधेवाल में स्थित राजू मैडीकोज पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने सवा लाख से भी अधिक कीमत की ट्रामाडोल की गोलियां व टीके बरामद किए।
ड्रग इंस्पैक्टर सोनिया गुप्ता व ड्रग इंस्पैक्टर अमित बांसल ने बताया कि जब उक्त मैडीकल स्टोर पर दबिश दी गई तो उन्होंने इस दुकान से 10 हजार गोलियां ट्रामाडोल व 250 एम्पयूल टीके ट्रामाडोल के बरामद किए। इनका बिल उक्त दुकानदार उन्हें नहीं दिखा सका। इसके चलते सभी दवाइयों को अपने कब्जे में लेकर इस छापेमारी से संबंधित दस्तावेज तैयार कर विभाग उच्चाधिकारियों को भेज दिए हैं। उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार इस मामले में अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।