सोसायटी सदस्यों ने गांव में की सफाई और किया दवाई का छिडक़ाव

    0
    236

    होशियारपुर ( रमनदीप )। श्री गुरु रविदास महाराज वैल्फेयर सोसायटी गांव थथलां के युवाओं द्वारा गांव में सफाई मुहिम के तहत गांव के अलग-अलग भागों में सफाई की गई और मच्छर व अन्य जहरीले कीड़ों से बचाव के लिए दवाई का छिडक़ाव किया गया। इस मौके पर प्रधान बलजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम गांव में सफाई व्यवस्था को लेकर बहुत ही गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को काम करता देख गांव वालों में भी जागरुकता आ रही है तथा लोग सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने हेतु आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोसायटी सदस्य प्रत्येक रविवार को गांव में सफाई मुहिम चलाते हैं। इस मौके पर उपाध्यक्ष किरपाल सिंह, महासचिव बलजीत कुमार, कोषाध्यक्ष गुरप्रीत, सदस्य सुखविंदर कुमार, दविंदर कुमार, सोनू, चंद्रशेखर, गगनदीप, अजय, पवन, सन्नी, वंश, मनजीत, बलवीर चंद, रिक्की, अमरीक आदि ने सफाई की व दवाई का छिडक़ाव किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here