होशियारपुर (सोढ़ी ) सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर, लक्ष्मी एन्क्लेव होशियारपुर तथा गढ़दीवाला में क्रिसमस का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस संबंध में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान नन्हें छात्रों ने सांता कलॉज बन कर यहां बच्चों में चॉक्लेट, टॉफियां, गिफ्ट्स इत्यादि बांटे वहीं छात्रों ने जिंगलबेल जिंगलबेल, मेरी क्रिसमस आदि गीत गाते हुए डांस भी किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल उर्मिल सूद, सुशील सैनी तथा प्रिंसिपल रुपिंदरजीत सिंह ने नन्हें छात्रों के साथ क्रिसमस का केक काटते हुए एक दूसरे का मुँह मीठा करवाया गया ओर सभी को क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने ने कहा कि सभी त्योहार हमें आपस में मिलकर रहने का संदेश देते हैैं। प्रभु यीशु ने मानवता की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया था। इस लिए हमें भी प्रभु यीशु के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में शांति, भाईचारक सांझ तथा सदभावना को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने ने छात्रों को बिना किसी भेदभाव के सभी पर्व मिलकर मनाने के लिए प्रेरित किया।