सेंट सोल्जर में ‘विश्व एड्स दिवस’ मनाया

    0
    131

    माहिलपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल माहिलपुर होशियारपुर में आज विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर के नेतृत्व में छात्रों को एड्स के प्रति जागरूक करने हेतु एक आनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर विद्यार्थियों को एड्स के कारणों, लक्षणों व इस से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।

    प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर ने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि एच.आई.वी. वाइरस हाथ मिलाने, साथ में खाना खाने, एक-दूसरे का कपड़े या टावल इस्तेमाल करने या मच्छर के काटने से नहीं फैलता। यह रोग संक्रमित सुई लगाने, संक्रमित खून चढ़ाने या गर्भ में एक मां से एक बच्चे को हो सकता हैं। इसका अभी तक कोई इलाज नहीं ढूंढा जा सका। इस लिए सावधानी ओर जागरूकता से ही इससे बचाव किया जा सकता हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एक रिपोर्ट के अनुसार पूरे देशभर में करीब 21.4 लाख लोग एचआईवी रोग से ग्रस्त हैं, जिसमें से लगभग 11.81 लाख लोग एंटीरेट्रोवायरल उपचार की सहायता ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस रोग से ग्रसित व्यक्तियों को भी समाज में उचित सम्मान दिलाने की आवश्यकता हैं, ताकि वह भी सामान्य व्यक्तियों के तरह अपना जीवन व्यतीत कर सकें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here