होशियारपुर (सोढ़ी ) सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टीटूशन्स के द्वारा सभी के जीवन में सुख-समृद्धि की कामना करते हुए ईद का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हुए अल्ला-ताला से सभी के जीवन में प्यार, उन्नति, सुख-शांति बनाऐ रखने की प्रार्थना की और ईदी मांगी। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा तथा चेयरपरसन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने छात्रों को ईदी देते हुए सभी को ईद मुबारक कहा और सभी को आपसी भाईचारे से रहने तथा सभी धर्मों का सम्मान करते हुए सभी त्योहारों को मिलकर मनाने को कहा।