सेंट सोल्जर के छात्रों ने यूनिवर्सिटी में किया टॉप

    0
    111

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किये गए बी.कॉम एल.एल.बी. नौवें सैमेस्टर के परिणामों में सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के छात्रों ने यूनिवर्सिटी में पहली 10 पोजि़शनों में से पहली, दूसरी और तीसरी पोजिशन प्राप्त करते हुए सात पर अपना कबजा जमाया हैं। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, कॉलेज डायरेक्टर डॉ. सुभाष शर्मा ने बताया कि छात्रा पुनीत कौर ने 383/500 अंकों के साथ यूनिवर्सिटी टॉप किया हैं और इसके साथ ही यूनिवर्सिटी में हरिश्मा ने 376 अंकों के साथ दूसरा, मोनिका ने 375 अंकों के साथ तीसरा, पवनदीप कौर ने 367 अंकों से पांचवां, पलकप्रीत कौर ने 363 अंकों से छठा, सिमरनजीत कौर, हनिशा अरोड़ा ने 360 अंकों से नौवां, हनी ने 359 अंकों से दसवां स्थान प्राप्त किया। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज मैनेजमेंट और अभिभावकों के साथ को दिया।

    सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को बधाई दी और कॉलेज डायरेक्टर डॉ सुभाष शर्मा, शिक्षकों और मेहनती छात्रों के प्रयासों की सराहना की। चोपड़ा ने पुनीत कौर, हरिश्मा और मोनिका के लिए मेरिट छात्रवृत्ति की घोषणा की, जिन्होंने यूनिवर्सिटी में पहला, दूसरा, तीसरा स्थान हासिल किया हैं। गौरतलब हैं कि सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के छात्र न केवल हर वर्ष यूनिवर्सिटी में पहली पोजि़शनें प्राप्त करते हैं बल्कि हर क्षेत्र में अपने आप को सबसे बेहतर भी साबित करते हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here