नील कमल परमार / जनगाथा / होशियारपुर / सिविल अस्पताल परिसर में रविवार दोपहर बाद कीर्ति नगर का रहने वाला ठेलागाड़ी चालक नन्नू अपनी बीमार बेटी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा।
पूछने पर नन्नू ने बताया कि साहिब! हम लोग गरीब आदमी हैं कहां से एम्बुलैंस बुलाते। बिटिया सोनम पीलिया से पीड़ित है तो अपनी ठेलागाड़ी में ही अपने जिगर के टुकड़े को लेकर अस्पताल आया हूं।