सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में हैंडवाशिंग डे मनाया गया

    0
    217

    होशियारपुर (आशीष सूद ) :12 पंजाब बटालियन एनसीसी होशियारपुर के कर्नल संदीप कुमार शर्मा द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में प्रिंसिपल इंदिरा रानी के नेतृत्व में हैंडवाशिंग डे मनाया गया | इस मौके पर एनसीसी के पंजाब 12 बटालियन के अधिकारी एस चोग्याल ने बच्चों को कहा कि आज के दौर में केवल सफाई के बल पर ही हम कई बीमारियों से बच सकते हैं | उन्होंने कहा कि हाथों के रास्ते बहुत से ऐसे कीटाणु हमारे पेट में चले जाते हैं जो हमें खुली आंखों से भी दिखाई नहीं देते| इसलिए हमें भोजन करने से पहले तथा भोजन करने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन के साथ साफ करना चाहिए | इस छोटे से कदम से हम कई बीमारियों से राहत पा सकते हैं| इस मौके पर बच्चों ने आसपास के क्षेत्रों में सफाई के काम को भी अंजाम दिया | इस मौके पर स्कूल के एनसीसी अधिकारी एएनओ अंकुर शर्मा ने कहा कि कैडेट्स ने पूरे अभियान में जिस तरह से दिलचस्पी दिखाई उससे साफ है कि पढ़ाई के साथ साथ वह सफाई के महत्व को भी पूरी तरह से समझते हैं |उन्होंने कहा कि अगर देश का हर नागरिक सफाई के प्रति अपने फर्ज को पहचान कर पूरा करें तभी सफाई अभियान की सार्थकता सिद्ध हो सकती है | इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद ,स्कूल के गाइडेंस अधिकारी अवतार सिंह , नरेश विशिष्ट ,लवजिंदर सिंह, पूनम विरदी , रछपाल सिंह ,मुकेश कुमार आदि भी उपस्थित थे |फोटो कैप्शन: हैंडवाशिंग डे के मौके पर कैडेट्स के साथ हाथों की सफाई करते एएनओ अंकुर शर्मा|

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here