होशियारपुर: सरकारी कालोनी में क्वार्टर नंबर बी-3 में अचानक आग भड़क उठने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार इस क्वार्टर में ज्यूडीशियल विभाग में सेवारत एक कर्मचारी रहता है।
पड़ोसी लोगों के अनुसार घर के मालिक का बीती रात पारिवारिक सदस्यों के साथ झगड़ा हुआ था। इसके पश्चात उसकी पत्नी व बच्चे एक पड़ोसी, जोकि ज्यूडीशियल विभाग का ही मुलाजिम है, के घर सोने के लिए चले गए। सुबह 3.30 बजे के करीब उक्त क्वार्टर में आग फैलने से पूरी कालोनी में शोर मच गया।इसी दौरान पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कालोनी निवासियों का कहना है कि झगड़े के पश्चात संदिग्ध परिस्थितियों में यह आग लगी। लोगों का कहना है कि घर के मालिक ने हताश होकर खुद ही घर को जला डाला।