

होशियारपुर(रुपिंदर ) श्री राम चरित मानस प्रचार मंडल रजि के द्वारा सेक्रेड हाल अस्पताल जालंधर के सहयोग से दिल की बीमारियों संबंधी कैंप का आयोजन किया गया। डा. अजय बग्गा ने जानकारी देते हुए बताया कि राम भवन चांद नगर बहादुरपुर में इस निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। कैप का उदघाटन भीम नगर पुरहीरा निवासी छठी कक्षा की छात्रा रुपन कुमारी सरकारी स्कूल फतेहगढ़ ने किया जोकि स्वंय दिल की बीमारी से ग्रस्त है, ने किया। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत इस लडक़ी की सर्जरी चंडीगढ़ फोरटीज अस्पताल में हुई। कैंप से पूर्व रोगियों को संबोधित करते हुए कार्डयोलाजिस्ट डा. अमनदीप मारकंड डी.एम ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को दिन में 4 किलोमीटर तक की सैर करनी चाहिए तथा खाने पीने पर पूर्णत: नियंत्रण रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि किसी भी चीजड का सेवन अधिक मात्रा में करना मनुष्य के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि सर्दियों में दिल की बिमारी अकसर बढ़ जाती है क्योंकि जिन नाडिय़ों में रक्त बहता है वह नडिय़ां सिकुडऩे लगती हैं जिससे दिल की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम को मद्देनजर रखते हुए हमें अपना बल्ड प्रैशर तथा शुगर को कंट्रोल में रखना चाहिए तथा प्रतिदिन सैर करके दिल की बिमारी को होने से रोकना चाहिए। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशनंद, मंडल अध्यक्ष हरीश सैनी, समाज सेवक डा.अजय बग्गा, जगदीश पटियाल, गुलशन लाल धीर, महिंदर पाल गुप्ता, राके
श भल्ला, अश्विनि चोपड़ा, मास्टर निहाल चंद, वरिंदर चोपड़ा, तिलक राज वर्मा, जे.के. शर्मा, रमन वर्मा, सुरिंदर ओहरी, महेश कुमार, राजीव सोनी, राज कुमार सैनी, रमन खन्ना, सुरिंदर लक्की, जोगिंदर पाल कश्यप, अश्विनि शर्मा, अनुरुद्ध शर्मा, एस.पी. गौतम तथा मंडल के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।