होशियारपुर (शाम शर्मा ) सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल लक्ष्मी एन्क्लेव होशियारपुर में श्री गुरू रविदास जी की जयंती के उपलक्ष में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल सुशील सैनी के नेतृत्व में गुरू जी की तस्वीर पर स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। उनके जीवन के बारे में छात्रों को जानकारी देते हुए प्रिंसिपल सैनी ने बताया कि गुरू रविदास जी के समय भारतीय समाज में ऊच-नीच का बहुत बोल-बाला था। समाज में आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों पर बहुत जुलम हो रहे थे। गुरू जी ने ऊच-नीच का विरोध करते हुए सभी को एक ही पिता परमात्मा की संतान होने का संदेश दिया। उन्होंने ने कहा कि सभी बराबर हैैं। कोई छोटा या बढ़ा नहीं है। हम सभी को एक-दूसरे का सत्कार करना चाहिए। प्रिंसीपल सैनी ने सभी छात्रों को गुरू जी के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।