होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स )। जिला प्रशासन की तरफ से समाज सेवी डा. मोहम्मद जमील बाली को शिकायत निवारण कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर उन्होंने जिला प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया है। डा. बाली ने कहा कि शिकायत निवारण कमेटी के माध्यम से जनता से जुड़ी समस्याओं को दूर करवाना ही उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें आज ही पता चला कि प्रशासन ने उन्हें कमेटी के सदस्य के तौर पर मनोनित किया है तथा वह इसके लिए प्रशासन का धन्यवाद करते हैं।