जनगाथा / तरनतारन / थाना सदर तरनतारन की पुलिस ने पति, सास व ससुर द्वारा आग लगाकर बहू को जलाने के आरोप में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार कुलजीत कौर पत्नी गुरजंट सिंह निवासी भैणी मट्टुआ ने अपने बयानों में बताया कि उसकी शादी गुरजंट सिंह पुत्र सुखदेव सिंह के साथ 5 महीने पहले हुई थी। उसका पति व ससुर सुखदेव सिंह पुत्र कुंदन सिंह तथा सास राजबीर कौर शादी के समय से ही दहेज की मांग को लेकर उसे परेशान करते थे। गत सुबह 5 बजे वह अपने कमरे में आराम कर रही थी कि उसके पति व सास, ससुर द्वारा उस पर तेल डालकर आग लगा दी गई, जिससे वह बेहोश हो गई।
उसने बताया कि उसे यह भी पता नहीं कि उसे किसने अस्पताल में दाखिल करवाया था। होश आने पर उसके परिवार वाले उसे अपने घर ले गए व गरीब होने के कारण घर में ही इलाज करवाते रहे। इस दौरान उसका पति उसकी मां को धमकी देता रहा। तबीयत अधिक खराब होने पर उसके माता-पिता ने उसे गुरु नानक देव अस्पताल अमृतसर दाखिल करवाया जहां वह उपचाराधीन है। इस संबंधी जांच अधिकारी ए.एस.आई. नरेश कुमार ने उक्त व्यक्तियों खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई है।