जनगाथा / फगवाड़ा / ब्लाक फगवाड़ा के समूह प्राइमरी अध्यापक अपनी मांगों के लिए विभाग द्वारा की जा रही लगातार भूख हड़ताल पर हैं। आज भूख हड़ताल का 15वां दिन है। इस दौरान लक्ष्मी, रजनी, मनजीत कौर, अजय कुमार, जसबीर सैनी, हरप्रीत ने कहा कि अध्यापकों के वेतन का बजट जल्द जारी होना चाहिए व ब्रिज कोर्स संबंधी पत्र तुरंत वापस लिया जाए। इस संबंधी एक प्रैस नोट जारी करते हुए सी.वाई. प्रैजीडैंट पंजाब स्टेट एजुकेशन यूनियन जसवीर भंगू द्वारा अध्यापकों का 4 माह से रुका वेतन जल्द रिलीज करने की मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि अध्यापक आॢथक व मानसिक परेशानी में हैैं व विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुक्सान हो रहा है इसलिए उनका वेतन जल्द जारी किया जाए। महिला अध्यापकों की ड्यूटियां स्कूल के नजदीक लगाई जाएं व पक्के अध्यापकों का वेतन कम कर उनको बेसिक-पे देने वाले फैसले पर भी अध्यापक वर्ग को विश्वास में लेकर गौर किया जाए। उन्होंने शिक्षा व वित्त मंत्री को इस तरफ ध्यान देने के लिए कहा ताकि समस्याओं का हल हो सके।