होशियारपुर (सोढ़ी ) सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन के छात्रों द्वारा पिंगलाघर के बच्चों और बुजुर्गों का सहारा बनते हुए ‘विश्व विकलांगता दिवस ‘ मनाया गया। इस अवसर पर ग्रुप की वाईस चेयरपरसन श्रीमती संगीता चोपड़ा ओर उनके साथ प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह तथा छात्र विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस दौरान छात्र पिंगला घर में रह रहे विकलांग लोगों से मिलें। इस मौके पर छात्रों ने ‘सी दी पर्सन नोट व्हील चेयर ‘, ‘दीस पीपल कैन डू एनीथिंग ‘, ‘मई अबिल्टी इज स्ट्रांगर दैन मई डिसबिल्टी , इत्यादि के पोस्टर बनाकर विकांलगों प्रति दया का नहीं बल्कि आम लोगों तरहा उन्हें भी सम्मान देने के लिए लोगों को जागरूक लिया। इस दौरान छात्रों ने पिंगलाघर के बच्चों और बुजुर्गों को गुलाब के फूल भेंट कर उनके प्रति सम्मान की भावना प्रकट की। श्रीमती चोपड़ा ओर छात्रों द्वारा पिंगलाघर के बच्चों और बुजुर्गों को व्हील चेयर्स, मिठाईयां, फल इत्यादि वितरित किए। श्रीमती चोपड़ा ने छात्रों को विकलांग बच्चों और बुजुर्गों की सेवा करने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया।