देश के सरकारी बैंकों का 9,000 करोड़ रुपए लेकर भागने वाले विजय माल्या को प्रवर्तन निदेशालय ने एंटी मनी लॉड्रिंग कोर्ट से भगोड़ा घोषित करने के लिए कहा था। उसके बाद विशेष अदालत ने विजय माल्या को भगोड़ा घोषित कर दिया है। विजय माल्या को ईडी ने तीन बार पेश होने का नोटिस जारी किया था। पर इसके बावजूद अभी तक माल्या ईडी के सामने पेश नहीं हुआ है।
कोर्ट ने कहा कि सेक्शन 82 की धारा के तहत विजय माल्या को 30 दिन का समय जांच में सहयोग करने के लिए दिया जा सकता है। विजय माल्या 2 मार्च को देश के सरकारी बैंकों का करोड़ो रुपए लेकर लंदन भाग गए हैं।
ईडी ने पिछले साल सीबीआई की दर्ज एफआईआर के बाद विजय माल्या के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ईडी विजय माल्या की कंपनी में वित्तीय अनियमित्ता की भी जांच की जा रही है। साथ ही ईडी यह भी कोशिश करने में लगा हुआ है कि म्युचल लीगल असिस्टेंट ट्रीटी के तहत ब्रिटेन से विजय माल्या का प्रत्यर्पण कर सके।