वकीला बाजार के दुकानदारों के लिए बनी परेशानी, नगर निगम की इंटरलॉक टाइलें

    0
    172

    होशियारपुर (वर्मा):- होशियारपुर के वकीला बाजार के साथ लगते अशोक नगर में होशियारपुर नगर निगम द्वारा पिछले दो महीने से इंटर लॉक टायल लगाने का कार्य चल रहा है। जिसके चलते अशोक नगर के साथ लगते वकीला बाजार के दुकानदार, व घरों के लोग परेशानी से झुंज रहे है। क्योंकि गली होने के चलते मलवा गली में नही फेंका जा सकता और न ही इंटर लॉक टायल व रेत । वही ठेकेदार द्वारा कोई जगह निर्धारित किये बिना बीच बाजार में ही रेत की दो ट्रालियों को नाली के ऊपर फेंक दिया गया जिसके चलते वकीला बाजार का अशोक नगर का व साथ लगते मोहल्ले का पानी बाजार की नालियों में आ कर रुक गया और मोहल्ले की तरफ बैक मार रहा है। जिससे पूरे वकीला बाजार व साथ लगते मोहल्ले में गन्दगी फैल फैलने से मच्छर पैदा हो गए है जिससे डेंगू मलेरिया जैसी घातक बीमारियों के होने का डर रहता है। वहाँ मौजूद दुकानदारो कुलदीप सिंह, दिंना नाथ,वरुण, मंगल दास व विनय कुमार शर्मा ने प्रशासन से गुहार लगाकर इस फैल रही गन्दगी की समस्या हो जल्द से जल्द हल करने की गुहार लगायी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here