होशियारपुर। वासन एजुकेशन के जेम्स कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, होशियारपुर के छात्रों ने पंजाब में हो रहे अलग-अलग खेल मुकाबलों में भाग लेकर अपनी जीत दर्ज करवाई। स्कूल लॉन टेनिस के कोच धनंजय कुमार ने बताया कि खेल वतन पंजाब की हर एक आयु वर्ग की कैटेगरी में भाग लेते हुए सभी ने पहला स्थान हासिल कर पंजाब राज्य स्कूल गेम्स में जगह बनाई।
टेबल टेनिस मुकाबलों में नौवीं कक्षा के आयुष कुमार ग्रोवर का बेहतरीन प्रदर्शन देखते हुए उसका चयन पंजाब राज्य स्कूल गेम्स में किया गया।
खेल वतन पंजाब के चैस मुकाबलों में छठी और बारहवीं कक्षा के क्रमशः सुहास सेठी एवं लोकेश विशिष्ट ने खेल वतन पंजाब में अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देकर जीत हासिल की तथा पंजाब राज्य स्कूल गेम्स में जगह बनाकर सबको गौरवान्वित किया।
स्कूल प्रिंसिपल शरत कुमार सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को शाबाशी दी तथा उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सम्पूर्ण विकास के लिए शुभकामनाएं दीं।
वासन एजुकेशन के चेयरमैन संजीव कुमार वासन तथा सीईओ राघव वासन ने विजेता खिलाड़ियों तथा अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हमारे स्कूल के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़कर नए ऊंचाइयों को छू रहे हैं। स्कूल में खेलों के लिए हर तरह की सुविधा तथा कोच उपलब्ध है जिसका फायदा बच्चों को मिल रहा है।