जनगाथा / होशियारपुर / हिमाचल प्रदेश के कस्बा देहरा से लड़की को शादी का झांसा दे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के दूसरे प्रदेश के मजदूर युवक को पकडने आई हिमाचल पुलिस को लड़की व आरोपी युवक नहीं मिला। पूछताछ के बाद जब दोनों नहीं मिला तो हिमाचल पुलिस आरोपी युवक के जीजा व बहन सोनिया को अपने साथ लेकर देहरा लौट गई।
ए.एस.आई. डोगरा के नेतृत्व में आई देहरा पुलिस के अनुसार बाहरी प्रदेश की रहने वाली सोनिया अपने पति के साथ ही देहरा में मेहनत-मजदूरी का काम करता है। 4 जनवरी 2018 को सोनिया का भाई हाल निवासी सुतैहरी खुर्द होशियारपुर अपनी बहन से मिलने देहरा आया था व अगले ही दिन एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा दे बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया। तहकीकात में रिंकू पर पुलिस को संदेह हुआ। सोनिया व उसका पति भी देहरा छोड़ होशियारपुर स्थित सुतैहरी खुर्द में रह रही अपनी बहन के पास आ गई।सोमवार को महिला पुलिस के साथ सूचना के आधार पर लड़की व आरोपी रिंकू को काबू करने होशियारपुर आए थे लेकिन वे दोनों फिलहाल हमें नहीं मिले तो पूछताछ के लिए सोनिया व उसके पति को साथ ले देहरा लौट रहे हैं।