होशियारपुर (रुपिंदर )। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रधान राहुल गांधी का होशियारपुर पहुंचने पर शहरी कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा की अगुवाई में कांग्रेसी नेताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर हैलीकॉप्टर से उतरने पर मरवाहा ने राहुल गांधी को गुलाब का फूल भेंट करते हुए कहा कि संत नगरी में आपका स्वागत है। इस पर राहुल गांधी उनका स्वागत स्वीकार करते हुए करीब 2 मिनट तक उनके साथ बात की। इस मौके पर मरवाहा ने श्री गांधी को बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मार्गदर्शन में और कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा की अगुवाई में होशियारपुर लोकसभा सीट से बड़ी जीत हासिल की जाएगी। इस पर श्री गांधी ने उन्हें पार्टी के लिए इसी प्रकार मेहनत करने की बात कही। इस अवसर पर एडवोकेट नवीन जैरथ, गुलशन राय, जिला परिषद सदस्य सुमित्र सीकरी, रमन डोगरा, रमेश डडवाल, राजेश गुप्ता, विकास चौधरी, पार्षद अवतार सिंह कपूर, मिंटू मक्कड़ तथा विलियम ने भी श्री गांधी का स्वागत किया।