होशियारपुर (रुपिंदर ) रयात बाहरा फार्मेसी कालेज में भाषण प्रयिोगता का आयोजन किया जिस में कालेज के सभी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इंडियन फार्मास्युकिल एसोसिएशन (आईपीए) के निर्देशों अनुसार किया गया । भाषण प्रतियोगता का विषय फार्मासिस्ट फार हेल्थी इंडिया था । इस मौके पर प्रो. मनोज कटुयाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट की एक अहम भूमिका होती है। फार्मासिस्ट को केमिस्ट भी कहते हैं। ये स्वास्थ्य विभाग में सुधार करने, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस प्रतियोगता में काजल को विजेता घोषित किया । इस सबंध में प्रो. मनोज ने बताया कि काजल नवंबर 2018 में होने वाली राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगता में संस्थान की तरफ से हिस्सा लेगी । इस मौके पर प्रो. अमरदीप कौर, प्रो. नेहा शर्मा के अलावा कालेज के छात्रों व अध्यापकों ने हिस्सा लिया ।