होशियारपुर
रयात बाहरा ग्रुप जहां विद्यार्थियों को शिक्षित करने में अपने आपको बाकियों से अलग करता है वहीं अपने कैंपसों मैं पढ़ रहे विद्यार्थियों को प्लेसमैंट करवाने के लिए विशेष भूमिका निभाता है इसी उदेश्य को पूरा करने लिए विद्यार्थीयों को प्लेसमैंट के तैयार करने के लिए देश विदेश की बड़ी कंपनियों को अपने कैंपसों में बुलाया जाता है यह कंपनियां विद्यार्थियों को ट्रेंड करके बड़ी कंपनियों में काम करने लिए तैयार करती है इस सबंध में संयुक्त कैंपस डायरेक्टर डा चंद्र मोहन ने बताया कि सेंशन 2017 में पास होने वाले इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को एक माह की ट्रेनिंग देने के लिए बुल्ज आई कंपनी को बुलाया गया जिस में कंपनी रूजूम मेकिंग ,इंग्लिश स्पीकिंग अप्टीटूट टेस्ट आदि के अलावा तैयारी करके विद्यार्थियों को प्लेसमैंट के तैयारी करवाएगी डा़ चंद्रमोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ट्रेनिंग में 250 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया इस अवसर पर कैंपस डायरेक्टर डा दलजीत सिंह बावा ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के कामना की ।