मेरीगोल्ड पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे मनाया गया

    0
    189

    होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स )मेरीगोल्ड पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल रुपिंदर कौर की अध्यक्षता में बच्चों ने क्रिसमस डे मनाया गया I इस मौके पर बच्चें रंग बिरंगें परिधानों में सजे हुए थे I बच्चें सांता क्लॉज़ के पहरावे में एक दूसरे को गिफ्ट्स दे रहें थे I इस मौके पर प्रिंसपल रुपिंदर कौर ने बच्चों को सम्बोधन करते हुए कहा कि आज हमें प्रभु ईसा मसीह के बताए हुए रास्ते पर चलने की बहुत आवश्यकता है तभी हम देश से भर्ष्टाचार व् नशा समाप्त कर सकते हैं I उन्होनों कहा कि ऐसा करने से हमारा देश फिर से सोने की चिड़िया बन जायेगा i उन्होनों बच्चों को सचाई कि राह पर चलने के लिए प्रेरित किया I

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here