भारत को पाक की इंट के साथ इंट बजा देनी चाहिए- कमल चौधरी

    0
    230

    होशियारपुर (आशीष सूद ): डिफेंस कमेटी के पूर्व चेयरमैन स्क्वाड्रन लीडर कमल चौधरी ने पाकिस्तान में वहां के उपद्रवियों द्वारा सिखों के सबसे पवित्र धर्म स्थानों में से एक ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर पत्थरबाजी करने और गुरुद्वारा साहब को घेरने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि भारत को पाक की इंट के साथ इंट बजा देनी चाहिए | उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान की एक सोची समझी साजिश है | क्योंकि कश्मीर में आतंक फैलाने की हर कोशिश नाकाम होने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है | इसलिए उसने अब अपने देश में अल्पसंख्यकों पर जुल्म करने शुरू कर दिए हैं | चौधरी ने कहा कि नागरिकता संशोधन एक्ट के बाद पाकिस्तान के हुक्मरान भारत के खिलाफ पहले तो केवल जुबान से ही जहर उगलते थे लेकिन अब तो उन्होंने अपनी धरती पर रह रहे अल्पसंख्यकों का जीना हराम कर दिया है | उन्होंने कहा कि भारत के करोड़ों लोगों की गुरु नानक देव जी के प्रति अगाध श्रद्धा है | लेकिन पाकिस्तान से मिली सूचनाओं के अनुसार वहां के कुछ कट्टरपंथी अब वहां के गुरुद्वारा साहब का नाम भी बदलने की साजिश रच रहे हैं | उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस बात का आभास होना चाहिए कि उसके इस कदम का पूरी दुनिया में विपरीत असर पड़ सकता है | उन्होंने कहा कि देखने की बात है कि गुरुद्वारा साहब पर हमला करने वाला कोई और नहीं बल्कि उस परिवार का मुखिया है जिन्होंने गुरुद्वारा साहब के एक ग्रंथी की बेटी का जबरन धर्म परिवर्तन करके उसका निकाह करवाया था | लेकिन तब भी पाकिस्तान की सरकार चुपचाप खड़ी सारा मामला देखती रही | श्री चौधरी ने कहा कि अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय की समझ में भी यह बात आ जानी चाहिए की जब तक दुनिया के नक्शे पर पाकिस्तान का अस्तित्व बना रहेगा तब तक वह कोई ना कोई मूर्खतापूर्ण हरकत करता रहेगा | उन्होंने कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सहित दुनिया के अन्य राष्ट्रों में भी भारत के विरोध में समर्थन नहीं जुटा पाया | इसलिए अपनी कुंठा को इस तरह की घिनौनी कार्रवाइयों से पूरा कर रहा है | उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने गुरुद्वारा साहिब पर हमला करने वालों को गिरफ्तार करके जल्द कार्रवाई ना की तो भारत के लोग उसे ऐसा सबक सिखाएंगे कि उसे अपनी हर हरकत का पछतावा करना पड़ेगा|

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here