भगवान वाल्मीकि सभा ने भगवान वाल्मीकि जी के मंदिर के जल्द निर्माण करवाने हेतु एस.डी.सी. जनरल सौंपा ज्ञापन

    0
    157

    होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स ) भगवान वाल्मीकि सभा होशियारपुर द्वारा प्रधान तरसेम लाल आदिया की अध्यक्षता में एक ज्ञापन होशियारपुर के ए.डी.सी. जनरल एच.एस. सूदन को दिया गया। जोकि भारत के राष्ट्रपति साहिब तक पहुंचाने की अपील की गई और भगवान वाल्मीकि जी का पावन इतिहासिक मंदिर जोकि 150 वर्ष पुराना था उसको तोड़ा गया। यह पावन मंदिर लखनाऊ में किम्म जोरज मैडिकल कालेज लखनाऊ में स्थित था। यह मंदिर बहुत ही इतिहासिक और वाल्मीकि समाज की भावनाओं के साथ जुड़ा हुआ है। इस ज्ञापन की एक कापी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी भेजने की अपील की और एक कापी माननीय कैप्टन अमरिंदर सिंह जी को भेजी गई। इस अजर-अमर त्रिकाल दर्शी भगवान वाल्मीकि जी के इतिहासिक मंदिर को तोड़े जाने के साथ वाल्मीकि और पूरे दलित समाज की भावनाओं को बहुत पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि पूरा दलित समाज मौके की सरकार को अपील करता है कि जल्दी से जल्दी इस इतिहासिक मंदिर का निर्माण उसी जगह करवाए। अगर वाल्मीकि समाज को ठेस पहुंचाती है उनके जख्मों पर मरहम भी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि अगर मंदिर का निर्माण न किया गया तो दलित समाज सडक़ों पर उतर आएगा। जिसकी जिम्मेवारी मौके की सरकार की होगी। इस अवसर पर तरसेम हंस चेयरमैन, कौंसिल मोहन लाल पहलवान, चेयरमैन लाल चंद भट्टी, जिला महामंत्री विनोद हंस, उपप्रधान एस.एम. सिद्धू, सचिव दर्शन लाल सिद्धू, सचिव हरी रहेला और सचिव मनसाराम हंस मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here