ब्रह्म शंकर जिम्पा ने रेलवे मंडी चौक में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

    0
    201

    होशियारपुर। स्थानीय रेलवे मंडी चौक में प्रसिद्ध समाज सेवक सुरिंदर कुमार काका की अगुवाई में समूह मार्किट के सहयोग के साथ 73वें अजादी दिवस के मौक पर कांग्रेसी नेता ब्रह्म शंकर जिम्पा, सरवन सिंह व अन्य नेताओं ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा की। इस मौके पर उनके साथ सीनियर नेता लाल चंद भट्टी, मोहन लाल पहलवान, तरसेम लाल बब्बू, विनोद हंस, तरसेम लाल हंस आदि उपस्थित थे। कांग्रेसी नेता ब्रह्म शंकर जिम्पा ने शहर निवासियों के नाम संदेश देते कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए हमें मिलजुल कर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को भ्रष्ट्राचार से मुक्त करने के लिए देश की जनता को ही आगे आना पड़़ेगा। उन्होंने कहा कि पार्टियों को जमीनी स्तर पर अपने वर्करों को जोडक़र रखना चाहिए ताकि देश की अधिक से अधिक तरक्की हो सके। इस मौके पर जगदीश शर्मा, नवदीप गरेवाल सन्नी, राहुल गरेवाल हन्नी, इंस्पैक्टर दलवीर सिंह, संजीव कुमार बब्बू, हरभजन सिंह बाजवा, निरंजन दास, अरजन दास, भजन सिंह, सोमनाथ, रवि गुप्ता, अशीष गुप्ता, हरजीप सिंह, प्रभजोत सिंह काला, ओंकार सिंह, राजन, महिंदर पाल, जीत राम, परमजीत सिंह, तिलक राज शर्मा, बीबी प्रेम लता, बलविंदर वेवी, बबीता शर्मा, सुरजीत आदि मौजूद थे। इस अवसर पर विशेष तौर पर चाय व पकौड़ों का लंगर भी लगाया गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here