बहु के साथ छेड़छाड़ से रोकने पर पिता ने पुत्र को कस्सी का वार कर किया घायल

    0
    203

    टांडा उड़मुड़ : (जनगाथा टाइम्स ) गांव डूमाना में एक पिता की ओर से कस्सी के वार से अपने ही पुत्र को गंभीर ज़ख़्मी कर दिया। ज़ख़्मी हालत में व्यक्ती को टांडा के सरकारी हस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मारपीट का शिकार हुए युवक मनदीप सिंह के बयानों के आधार पर उसके पिता सुरजीत सिंह पुत्र प्यार सिंह के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है।
    पुलिस को दिए अपने ब्यान में मनदीप सिंह ने बताया कि वह विदेश गया हुआ था तब पीछे उसकी पत्नी के साथ उसका पिता लगातार जिस्मानी छेड़छाड़ करता था। अब जब वह अपने गांव आया तो उसकी पत्नी ने उसे अपनी आपबीती सुनाई तो उसने अपने पिता से जब इस बारे पूछा तो उसके साथ रंजिश करने लग गया। इसी रंजिश के चलते उसके पिता ने 11 अगस्त को उस पर कस्सी का वार कर के उसे ज़ख़्मी कर दिया। टांडा पुलिस ने विभिन्न धाराओं अधीन मामला दर्ज कर के अगली कार्यवाई शुरू कर दी है

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here