जनगाथा /फिरोजपुर / मैं बठिंडा से संसदीय चुनाव लडऩे को प्राथमिकता दूंगी और अगर फिर भी पार्टी मुझे फिरोजपुर संसदीय हलके से चुनाव लडऩे के लिए कहेगी तो मैं फिरोजपुर से चुनाव लड़ूंगी। यह बात केन्द्रीय मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने उस समय कही जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि आप आने वाले संसदीय चुनावों में फिरोजपुर संसदीय क्षेत्र से लड़ेंगी।
उन्होंने कहा कि आज यह बैठक विकास की जानकारी को लेकर फिरोजपुर में की जा रही है क्योंकि सुखबीर सिंह बादल का जलालाबाद विधानसभा हलका भी फिरोजपुर संसदीय क्षेत्र में आता है। हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि किस उम्मीदवार को कौन से हलके से चुनाव लडऩा है, उसका अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान का होता है और अगर पार्टी मुझे फिरोजपुर से चुनाव लडऩे के लिए कहेगी तो मैं यहीं से चुनाव लड़ूंगी। उन्होंने कहा कि मैं बठिंडा से चुनाव लडऩा ज्यादा पसंद करूंगी।