टांडा – उड़मुड़ (रविंदर ) वेस्ट बंगाल में डॉक्टरों के ऊपर हुए जान लेवा हमले के बाद डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर आज हुई देश वियापी हड़ताल तहत इंडियन मैडीकल एसोसिएशन की टांडा ब्रांच की मीटिंग डा. डी.एल. बडवाल की अगुवाई में हुई टांडा के डॉक्टरों ने भी हड़ताल की | जिसमे टांडा के सभी अस्पतालों से जुड़े डॉक्टरों ने कोलकाता में प्रदर्शन कर रहे अपने साथियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए एक दिन का काम का बहिष्कार किया | इस मौके डाक्टर बडवाल ने बताया कि अस्पतालों में आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर ओपीडी, नियमित ओटी सेवाएं पूरी तरह कल सुबह तक बंद रहेंगी | उन्होंने कहा की डॉक्टरों में देश भर में उचित सुरक्षा मिले और सभी अस्पताल में सशस्त्र पुलिस बल तैनात हों |बंगाल में डॉक्टरों पर हमले की निंन्दा करने वालो में डा. केवल सिंह, डा. रंजीत सिंह, डा. प्रीत महिंदर सिंह, डा. अशोक रेखी, डा. नछत्तर सिंह, डा. कर्ण सैनी, डा. राजन, डा. रुपिंदर कौर, डा, आर.के. गोयल, डा.अमित पाठक, डा. गुरजोत सिंह पाबला, डा. अंकित गोयल, डा. रोहित पाठक, डा. दविंदर, डा. कर्मजीत सिंह, डा. जतिंदर गिल, डा. मनमीत कौर, डा. सरबजीत कौर, डा. मीनू पुरी, डा. कर्णदीप ऋषि, डा . गोयल मौजूद थे |