जिला वैद्य मंडल होशियारपुर की तरफ से प्रदान वैद्य विनोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संधर गौत्र के जठेरों के मेले के उपलक्ष्य में गांव संधर में बाबा रवीण संधर जी की याद में फ्री आयुर्वेदिक मैडिकल कैंप संधर क्लीनिक गढ़दीवाला द्वारा लगाया गया। कैंप में लगभग 550 मरीजों का निरीक्षण कर दवाएं दी गईं। इस मौके पर अधिकतर मरीज एलर्जी, दर्द, पेट के रोग व खून की कमी के पाए गए। इस मौके पर वैद्य जसवीर सिंह सौंद, तरसेम सिंह संधर, मनजीत कौर संधर, मनजीत सिंह, तरसेम लाल, गोपाल कृष्ण शर्मा, जितेन्द्र सिंह व वैद्य नरिंदर मरवाहा ने अपनी सेवाएं दी। कैंप का उद्घाटन केवल सिंह जी ने किया। उन्होंने वैद्य मंडल की तारीफ करते हुए कहा कि जिला वैद्य मंडल की निष्काम सेवा से यहां की संगत को लाभ पहुंचा है। उन्होंने समस्त वैद्यों को सिरोपा देकर स मानित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पंकज कुमर शर्मा, अरनव सर्मा, शुभम शर्मा ने भी अपनी सेवाएं दी। प्रधान वैद्य विनोद कुमार शर्मा ने प्रबंधकों का व सचिव तरसेम सिंह संधर का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिला वैद्य मंडल आयुर्वेद के प्रति पूरी तरह से समर्पित है।