प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पोस्ट डालने पर बसपा महासचिव चौहान के खिलाफ नागपुर और अमरावती जिलों में मामला दर्ज़ ।

    0
    151

    होशियारपुर। हैप्पी कलेर।कुछ दिन पहले बसपा पंजाब के महासचिव भगवान सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी जो कि रातों रात पूरी दुनियां में खूब वायरल हो गई थी। इस पोस्ट में चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कचरा बीनते हुए दिखाया गया था और साथ में टायटल में लिखा था की प्रधानमंत्री जी आप उत्तर प्रदेश में गंगा के किनारों पर जाओ क्योंकि कोरोना मरीजों की लाशें वहां आपका इंतजार कर रही हैं। इस पोस्ट की तखतीयां बना कर नागपुर और अमरावती जिलों के आर.एस.एस वर्करों ने भगवान सिंह चौहान के खिलाफ पर्चा दर्ज कराने के लिए पुलिस अधिकारीयों के पास पहुंच की। इस पर महाराष्ट्र के नागपुर और अमरावती जिलों के पुलिस अधिकारीयों ने चौहान से राबता पैदा करके बकायदा जांच शुरू कर दी है।
    पत्रकारों द्वारा जब चौहान से इस पर अपना पक्ष रखने को कहा तो उन्होंने कहा मैनें कोई गलत़ काम नहीं किया, मैनें तो संविधान की धारा 19-1-अ के तहत़ “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता” के अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए देश के प्रधान मंत्री का ध्यान कोरोना की इस महांमारी में हर रोज़ हो रही हजारों मौतों की ओर आकर्षित किया था।
    चौहान ने चुनौती दी की प्रधानमंत्री मेरे खिलाफ जो करवाई करनी कर लें परंतू वह उस मिट्टी के नहीं बने जो की माफी मांग लें ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here