जनगाथा /अमृतसर/केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का अमृतसर दौरा उस समय भावुकता भरा बन गया जब दरबार साहिब के बाहर गोल्डन प्लाजा पर एक बुजुर्ग महिला उनके सामने आ पैंशन बहाल करने की मांग करने लगी। उसके बाद हरसिमरत ने सरकार को कोसते हुए महिला को सांत्वना दी। इतना ही नहीं बीबी बादल ने सुरक्षा कर्मियों से गाड़ी से पानी मंगवाया और महिला को पिलाया। इसके बाद अपने पर्स से 2000-2000 के तीन नोट निकाल उसे दिए और कहा माता तूसी एक साल दी पैंशन साडे कोलो लै लओ।
एक साल से बंद पड़ी थी पैंशन
70 वर्षीय महिला ने बताया कि उसे मिलने वाली 500 रुपए महीना मिलने वाली पैंशन 1 साल से बंद पड़ी है। हरसिमरत से बात करते करते महिला गिर गई जिसे बीबी बादल ने उठाया।