टांडा उड़मुड़ () पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में हुए इंटर कॉलेज वेटलिफ्टिंग मुकाबलों में ज्ञानी करतार सिंह यादगारी सरकारी कॉलेज टांडा के स्टूडेंट्स ने मेडल्स जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया |
इस बारे में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल मैडम रजिंदर कौर ने बताया कि इन मुकाबलों में टांडा कॉलेज के बी ए पांचवें समेस्टर के खिलाडी बलकरन सिंह ने 73 किलोग्राम वर्ग में 250 किलो भार उठा कर नया रिकॉर्ड बनाया | इसके इलावा बी ए पांचवां समेस्टर के स्टूडेंट पुष्प भारद्वाज ने 109 किलोग्राम और सतविंदर सिंह बी ए समेस्टर पहला ने 61 किलोग्राम वर्ग में कांस्य मैडल जीता और टांडा कॉलेज ने ओवरआल ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया | प्रिंसिपल मैडम रजिंदर कौर ने खिलाडियों को बधाई देते हुए आगे भी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया | स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रधान अवतार सिंह तारी ने कॉलेज के स्टूडेंट्स को नया वेटलिफ्टिंग सेट भेंट किया | इस अवसर पर अवतार सिंह तारी, कोच बलजिंदर सिंह भिंडर, शरनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, प्रितपाल सिंह, चरनजीत सिंह, प्रोफ राज कुमार, प्रोफ शशि बाला, प्रोफ बलविंदर सिंह, प्रोफ गुरमीत सिंह, चौधरी भूपिंदर सिंह इत्यादि भी मौजूद थे |
