पीएम् मोदी ने मदर मैरी इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग के स्किल ट्रेनिंग सैंटर का ऑनलाइन किया उद्घाटन

    0
    155

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (रुपिंदर)

    कोरोना महामारी में मदर मैरी इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग के स्किल ट्रेनिंग सैंटर का आनलाइन उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। इस मौके पर माननीय चेयरपर्सन वीना जैन जी ने बताया कि सशक्त भारत स्वस्थ भारत अभियान में कोरोना महामारी से निपटने के लिए एक लाख कोविड वारियर्स तैयार करने के लिए यह स्कीम लागू की गइ हैं। इस प्रोग्राम के तहत युवक व युवतियों को कोरोना हैल्थवर्कर की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान ये अपनी सेवाएँ दे सकें।इसमें छात्रों को बढ़-चढ़ कर हैल्थ केयर सिस्ट्म के तह्त प्राथमिक सहायता देने के लिए प्रोत्साहित किया और कोविड-19 को ले कर सतर्कता बरतने को कहा, जिसमें माननीय वाइस चेयरपर्सन रागिणी चोपड़ा और मैनेजिंग डायरैक्टर संजीव चौपडा जी ने सभी छात्रों को किताबें और वर्दिया वितरित की और बताया कि इस कोर्स की शिक्षा एवं परीक्षा का सारा खर्च भारत सरकार द्वारा किया जाएगा तथा सफल होने पर छात्रों को वजीफा भी दिया जाएगा और उनके उज्जवल भविष्यके लिये शुभकामनायें दी।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here