होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स ) जेएसएस आशा किरण स्पैशल स्कूल जहानखेलां के स्पैशल बच्चों के लिए आशादीप वेलफेयर सोसायटी के पूर्व प्रधान परमजीत सिंह सचदेवा ने अपने स्व. पिता जगजीत सिंह सचदेवा जी की बरसी पर स्कूल में लंगर का प्रबंध किया। इस मौके परमजीत सिंह सचदेवा ने जगजीत सिंह सचदेवा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। आशादीप वेलफेयर सोसायटी के प्रधान मलकीत सिंह महेडू जी ने भी स्व. जगजीत सिंह सचदेवा को श्रद्धाजंलि दी।
इस मौके सभी स्टाफ, विद्यार्थियों, डिप्लोमा, बीएड के विद्यार्थियों और सोसायटी मैंबरों के लिए लंगर का प्रबंध किया गया। परमजीत सिंह सचदेवा ने स्कूल के भलाई के लिए 1 लाख रूपये की राशि का चैक भी भेंट किया।
इस मौके पर हरबंस सिंह, राम आसरा,श्रीराम कुमार शर्मा, हरमेश तलवाड़, शिव कुमार सेठी, प्रिं. शैली शर्मा, प्रो. हुकम चंद और स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।