पार्षद मीनू के अथक प्रयासों से रंभा सेठी मार्ग का कार्य शुरु

    0
    199

    होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स ) शहर के वार्ड नंबर 13 की पार्षद मीनू सेठी के अथक प्रयासों से वार्ड में पड़ते रंभा सेठी मार्ग का निर्माण कार्य शुरु हो गया। इसके अलावा न्यू फतेहगढ़ व फतेहगढ़ रोड का कार्य भी जल्द शुरु होने जा रहा है। रंभा सेठी मार्ग का कार्य शुरु करवाते हुए पार्षद मीनू सेठी ने मोहल्ला निवासियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही शेष विकास कार्य भी शुरु होने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने मेयर शिव सूद व निगम कमिशनर बलबीर राज का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पार्षद मीनू सेठी ने कहा कि रंभा सेठी जोकि वार्ड की लंबे समय तक पार्षद रहीं व उन्होंने अपना सारा जीवन जनता की सेवा को समर्पित किया उनके नाम पर रखे गए इस मार्ग की काफी दुर्दशा थी और बहुत सारी अटकलों के बाद इसका कार्य शुरु होना वार्ड निवासियों के लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि जनता की सेवक व महान नेत्री रंभा सेठी के पदचिन्हों पर चलते हुए उनका पूरा परिवार हर समय जनता के लिए उपलब्ध रहता है तथा वार्ड में मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। इस मौके पर सुधार, जोगिंदर, अशोक कुमार, सुखदेव सिंह, रमा जत्ता, परमजीत कौर, कमलजीत कौर, करण साही, रमिंदर, आशा रानी, कुलदीप सिंह, विक्की, बुद्ध पहलवान, डिम्पल, अमरजीत सिंह लाडी, हरप्रीत, सोना, कांता, जसविंदर कौर, मनमीत, बसंत वैद, मनोहर कल्याण, मनमोहन सिंह, केवल ठाकुर, चंचला ठाकुर, किरण सैनी, बृजमोहन सैनी, तरसेम सिंह एवं अन्य मोहल्ला निवासियों ने रंभा सेठी मार्ग का कार्य शुरु करवाने के लिए पार्षद मीनू सेठी का आभार जताया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here