होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स ) भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने जुवेनाईल जेल में सजा समाप्त होने के पश्चात रह रहे पाकिस्तानी बच्चे को केन्द्र सरकार की मदद से सुरक्षित उसके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।
श्री खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि शहर की प्रमुख संस्था लायंस क्लब मेन को पाकिस्तानी बच्चे के जुवेनाईल जेल में बंद होने के बारे में पता चलने पर संस्था के पदाधिकारीयों ने अपने स्तर पर प्रयास कर बच्चे के माता पिता और रिहायशी पते इत्यादि संबंधी जरू री दस्तावेज इक ट्ठे कर श्री खन्ना से भेंट की। क्लब के पदाधिकारीयों बरजिंदर सिंह व सदस्य गोपी चंद कपूर व ओंकार सिंह ने श्री खन्ना को एक मांग पत्र सौंपते हुए इस बच्चे को केन्द्र सरकार की मदद से सुरक्षित उसके घर पाकिस्तान पहुंचाने का आग्रह किया।
क्लब के पदाधिकारीयों द्वारा श्री खन्ना को दी गई जानकारी के अनुसार कुछ अरसा पहले उन्हें पाकिस्तानी बच्चे जिसकी आयु करीब 16 वर्ष की है, के स्थानीय जुवेनाईल जेल में बंद होने के बारे में पता चला था। यह बच्चा बार्डर क्र ास कर भारत में प्रवेश कर गया था। भारतीय कानून के तहत इस बच्चे को सजा हुई थी जो कि करीब 6 माह पूर्व समाप्त हो चुकी है। सजा समाप्त होने के पश्चत जब इस बच्चे की जमानत के लिए कोई नहीं मिला तो इसे जुवेनाईल जेल भेज दिया गया था।
पदाधिकारीयों द्वारा दी गई जानकारी पर श्री खन्ना ने कहा कि सच्चे हिंदुस्तानी होने के नाते हमारा यह प्रथम कर्तव्य बनता है कि हम भारत सरकार की मदद से इस बच्चे को सुरक्षित उसके माता पिता तक पहुंचाएं। खन्ना नेे कहा कि वे जल्द माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा विदेश मंत्री श्री सुभ्रमण्यम जयशंकर से मिलकर इस पाकिस्तानी बच्चे को सुरक्षित उसके घर पाक पहुंचाने के लिए बात करेंगे। इस मौके पर विजय आग्रवाल, डा. रमन घई, उमेश जैन, एस.पी. दीवान, एडवोकेट नवजिंदर सिंह बेदी, डा. पंकज शर्मा, अश्विनी ओहरी, अश्विनी छोटा, येशु जैन आदि भी उपस्थित थे।